Test Match Breaking: खिलाडियों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रद्द हुआ मैच अब खेला जाएगा अगले साल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
Test Match Breaking: खिलाडियों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रद्द हुआ मैच अब खेला जाएगा अगले साल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के कैंप में कुछ कोरोना के मामले सामने आने पर टेल गए मैच अब कोरोना संकट के बादइंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अगले साल जुलाई में खेला जाएगा।

बता दें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसको स्पष्ट कर दिया है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, ऐसे में अगले साल एजबेस्टन में एक जुलाई से 5 जुलाई तक ये मैच खेला जाएगा। जो एक तरह से सीरीज का फाइनल मुकाबला होगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने इस दौरे पर इस टेस्ट मैच के अलावा टी-20 और वनडे की सीरीज़ भी खेलेगी। भारत को इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन ही वनडे मैच खेलने हैं।

जुलाई 2022 में भारत का इंग्लैंड दौरा

1 से 5 जुलाई- पांचवां टेस्ट मैच

7 जुलाई – पहला टी-20

9 जुलाई – दूसरा टी-20

10 जुलाई – तीसरा टी-20

12 जुलाई – पहला वनडे

14 जुलाई – दूसरा वनडे

17 जुलाई – तीसरा वनडे

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net