सीएम भूपेश बघेल
Image Source : Google

रायपुर। छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि अब छेरछेरा पुन्नी पर भी छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टी होगी। इसके साथ ही उन्होने पटेल समाज के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी घोषणा की है।

उन्होने कहा कि सब्जी पसरा में बैठने के लिए पटेल समाज के लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। उन्होने कहा कि बाड़ी योजना के तहत पटेल समाज के लोगों को सरकारी जमीन दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे पहले विश्व आदिवासी दिवस, तीजा पर्व, कर्मा जंयती, छट पूजा, हरेली में सरकारी छुट्टी देने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब एक बार फिर छेरछेरा पर्व पर छुट्टी का ऐलान किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर