T20 World Cup : कुछ ही देर में शुरू होगा भारत Vs पाकिस्तान का महामुकाबला, पाक ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

दुबई। T20 विश्व कप में महामुकाबले की घड़ी नजदीक आ गई है। इसी बीच पाकिस्तान ने ट्रॉस जीत गेंदबाजी चुन ली है। बता दें पूरे 2045 दिनों के बाद एक बार फिर से टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं।

भारत के पास है पाकिस्तान को वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर लगातार 13वीं बार हराने का मौका। वहीं, पाकिस्तान के पास है दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत पर पहली जीत हासिल करने का मौका।

टीम इंपाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, पाक की पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। भारतीय फैंस बेहद निराश हैं। पहले रोहित शर्मा (0) को शाहीन आफरीदी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. पहले ओवर के बाद भारत 1/1. कोहली और राहुल फिलहाल क्रीज पर।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर