विभागीय जांच में देरी होने से सहायक अभियंता परेशान, विद्युत कल्याण संघ ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
विभागीय जांच में देरी होने से सहायक अभियंता परेशान, विद्युत कल्याण संघ ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

रायपुर। विभागीय जांच में देरी और निष्पक्षता नहीं होने से आक्रोशित कनिष्ठ व सहायक अभियंता विद्युत कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विद्युत कंपनी के इस रवैय्ये से विद्युत कल्याण संघ ने आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

विद्युत कल्याण संघ के अध्यक्ष एनआर छीपा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में कनिष्ठ व सहायक अभियंताओं के लगभग 200 विभागीय जांच लंबित हैं, जिसमें 5 से 10 साल हो चुके हैं। जबकि, शासन व प्रबंधन नियमानुसार विभागीय जांच 1 वर्ष  मे पूर्ण करना होता है लेकिन जांच अधिकारी शासन के नियमों का पालन न कर प्रबंधन, संघ के सदस्यों को जबरन प्रताड़ित कर रहे हैं।

संघ इस विषय में मुख्यमंत्री को जांच अधिकारियों के पर अनुशासनात्मक कार्यवाही को लेकर पत्र भी लिखा है, लेकिन विद्युत कंपनी द्वारा अब तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है। जिससे संघ काफी आक्रोश है, विद्युत कंपनी के इस रवैय्ये से विद्युत कल्याण संघ ने आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर