सड़क पर टहलते हुए मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा, फोन छीनकर भागते हुए बाइकर्स CCTV कैमरे में हुए कैद, देखें VIDEO
सड़क पर टहलते हुए मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा, फोन छीनकर भागते हुए बाइकर्स CCTV कैमरे में हुए कैद, देखें VIDEO

भिलाई। सड़क पर टहलते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रही महिला को बाइकर्स गिरोह ने अपने निशाने पर लिया। बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजरे और मोबाईल छीन कर निकल भागे। बदमाशों की यह करतूत CCTV के कैमरे में कैद हो गई है।

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गज्जु महाजन का घर सेक्टर 1 सड़क नंबर 10 में है। उनकी पत्नी अश्वनी महाजन शाम 7 बजे घर के पास टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रही थीं। इस दौरान बाइक से दो युवक आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। महिला ने बाइक वालों का पीछा भी किया, लेकिन वह काफी तेजी से भाग गए। इस पूरी वारदात को आरोपियों ने किस तरह अंजाम दिया यह पूरी घटना CCTV फुटेज मे कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर