इंदाैर में नया वैरिएंट एवाय- 4 मिलने से छत्तीसगढ़ में अलर्ट, रायपुर में 4 समेत 26 नए केस

भोपाल/रायपुर। मप्र के इंदाैर में नया वैरिएंट एवाय- 4 मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार यहां भी नए वैरिएंट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सावधानी न बरतने पर हर तरह की आशंका है।

इस बीच छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें रायपुर के चार केस शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत भी हुई है।

इंदौर में मिले नए वैरिएंट एवाय 4 के बारे में जानकारों का कहना है कि प्रदेश में इस वैरिएंट की मौजूदगी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कोरोना के सैंपल एडवांस जांच के लिए आईसीएमआर से संबद्ध लैब में भेजे जाते हैं। पिछले एक साल में प्रदेश से 45 सौ से अधिक सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 32 सौ से अधिक की रिपोर्ट आ गई है।

देखें सूची छत्तीसगढ़ में कहां कितने मरीज