मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Ncb) वे क्रूज ड्रग केस में गवाह प्रभाकर साइल से पूछताछ के लिए बुधवार को समन भेजा है। इस बीच एनसीबी की टीम भी आज मुंबई पहुंचेगी। एनसीबी ने कहा है कि साइल से एनसीबी के गवाह किरण गोसावी और अधिकारी समीर वानखेड़े पर उनकी तरफ से लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी।

एनसीबी की ओर से बताया गया, ‘ड्रग्स क्रूज केस में गवाब प्रभाकर साइल को पूछताछ के लिए मुंबई एनसीबी ने तलब किया है। दिल्ली से आ रही एनसीबी की टीम साइल से पूछताछ करेगी। ये पूछताछ साइल की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की पांच सदस्यों की टीम में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DDG) ज्ञानेश्वर सिंह भी शामिल होंगे।

साइल एनसीबी के गवाह किरण गोसावी का बॉडीगार्ड रह चुका है। साइल ने आरोप लगाया है कि क्रूज शिप पर रेड के बाद गोसावी ने किसी से 50 लाख रुपए लिए थे। साइल ने कहा, ‘मैं किरण गोसावी का बॉडीगार्ड था। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में मैंने उन्हें असिस्ट किया।’