दिवाली से पहले राजधानी में खुलेंगे स्कूल! घाटों पर छठ पूजा की मिली इजाजत
दिवाली से पहले राजधानी में खुलेंगे स्कूल! घाटों पर छठ पूजा की मिली इजाजत

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वैक्सिनेशन की वजह से कोरोना का खतरा थमते नजर आ रहा है। इसी के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बुधवार को हुई बैठक में राजधानी में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है।

साथ ही बैठक में दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने की अनुमति भी दे दी गई है। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी।

जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के हालात इस वक्त काबू में हैं।चिंता की बात नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी भी मिल गई है।

ये सभी नियमों का करना होगा पालन

  • 1 नवंबर से सभी स्कूल प्राइवेट व सरकारी खोले जाएंगे।
  • अभिभावक को बाध्य नहीं किया जाएगा।
  • 50 फीसदी से ज्यादा क्षमता से छात्रों को ना बुलाया जाए।
  • स्कूल के स्टाफ को सौ फीसदी टीका लगा हो, नहीं लगा हो तो तुरंत लगवाएं।
  • ऑनलाइन क्लास भी चलेगी और स्कूल भी खुलेंगे।
  • सभी क्लासेस और सभी स्कूल को खोलने की इजाजत।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net