आदिवासियों का वैश्विक मंच बना छत्तीसगढ़, नाइजीरिया, फिलिस्तीन सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार कल देंगे मनमोहक प्रस्तुति
आदिवासियों का वैश्विक मंच बना छत्तीसगढ़, नाइजीरिया, फिलिस्तीन सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार कल देंगे मनमोहक प्रस्तुति

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आज शुभारंभ हो चुका है। बता “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021” का आज शानदार आगाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गरिमामयी उपस्थित में हुआ।

आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक संस्कृति की छटा का आनंद उठाने का अवसर दर्शकों को मिल रहा है। वहीं महापौर एजाज ढेबर के निर्देशन पर यहां की साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम, रायपुर की टीम पहले दिन से ही जुट गई है।

देखें आदिवासी नृत्य महोत्सव के कल का शेड्यूल

बता दें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को देश-विदेश के कलाकारों द्वारा पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई-कृषि एवं अन्य पारंपरिक विधाओं पर आकर्षक तथा मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर नाइजीरिया, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका सहित गुजरात द्वारा सिद्धी गोमा के साथ देश के विभिन्न राज्यों द्वारा नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।

29 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक कलाकारों द्वारा पूर्वाभ्यास के लिए समय निर्धारित है। इसके पश्चात सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक गैर घूमरा- राजस्थान, धमाली नृत्य- जम्मू-कश्मीर, गौर सिंग- छत्तीसगढ़, झांसकर उर्समस- लद्दाख तथा भगोरिया- मध्यप्रदेश की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा लोक नृत्य-असम, वट्टाकली-केरल, गादली- सुसून- महाराष्ट्र, तमांग सेलो- सिक्किम, जुजु जाजा- अरूणाचल प्रदेश, होजागिरी- त्रिपुरा, आदिवासी लोक नृत्य- छत्तीसगढ़, कर्मा- बिहार, चेराव लाम- मिजोरम, कर्मा- उत्तरप्रदेश और परिचाकली- लक्षद्वीप की प्रस्तुति दोपहर 1.30 बजे तक होगी।

इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक गदली- मध्यप्रदेश, पुद्दुचेरी-पांडीचेरी, मुण्डरी-झारखण्ड, का शाद मैस्ए-मेघालय, धुल्लु कुनिथा-कर्नाटक, कुनबी-गोवा, गवरी-राजस्थान, तारपा-दमनदीव-दादरा नगर हवेली, वांगला-मेघालय, कर्मा नृत्य- छत्तीसगढ़, लिंगो-महाराष्ट्र, लम्बाड़ी-कर्नाटक, बंदिया-लक्षद्वीप, कोथा-तमिलनाडू की प्रस्तुति होगी। समारोह में अतिथियों के समक्ष रात्रि 8 बजे से नाइजीरिया, सिद्धी गोमा-गुजरात, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका के कलाकारों द्वारा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net