बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा थोड़ा काम हुआ तो वायरल फीवर ने प्रदेश की न्यायधानी की मुसीबत बड़ाई। जानकारी के मुताबिक सिम्स की एमआरडी में हर दिन करीब 1500 से अधिक मरीज पर्ची कटाने पहुंच रहे हैं।

वहीं ओपीडी में भी मरीजों की लंबी कतार लगी रही है। सिम्स में सुबह से ही काउंटर पर लोगों की कतार लगी रहती है। सिम्स के ओपीडी व इमरजेंसी दोनों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इधर मौसम में तेजी से बदलाव और ठंडी की शुरुआत से ही लोगों की सेहत पर असर पड़ने लगा है। कई लोग सर्दी, खांसी व बुखार जैसी परेशानी से पीड़ित है। वहीं डॉक्टरों का भी कहना है कि वायरल बुखार के लक्षण में तेज बुखार, नाक बहना, खांसी, दम फूलना, शरीर में दर्द, सिर में दर्द आदि होता है। इसको लेकर सतर्क रहने को जरुरत है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…