24 घंटे में 14 हजार नए केस और 13 हजार रिकवरी, मौत के आंकड़ों ने चौंकाया, छत्तीसगढ़ में 31 नए मरीज

नई दिल्ली/रायपुर। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार की तुलना में आज कोरोना वायरस के मामलों में 11 फीसदी की कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए हैं, मगर मौत की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19198 रही, जो नए मामलों से कम ही है। देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,36,27,632 लोग उबर चुके हैं, वहीं कुल मामलों की संख्या 3,42,46,15 पार कर चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,334 है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 31 नए मरीज, अब तक 13 हजार 575 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 31 नए मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज 9 मरीज स्वस्थ्य हुए है। वहीं आज लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 9 लाख 92 हजार 97 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। अब कुल एक्टिव मरीज 285 हैं। कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 575 लोगों की मौत हो चुकी है।