रायपुर। राष्ट्रीय मीडिया में गाहे-बगाहे छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का मुद्दा उठ जाता है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि अगर भाजपा का कोई दल छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करना चाहता है तो मैं खुद उनकी मीटिंग करा सकता हूं।

दरअसल यह जवाब उन्होंने ढाई-ढाई साल के नेतृत्व को लेकर कही।दरअसल मीडिया में यह मुद्दा कई दिनों से चल रहा है। जिसपर भाजपा के नेता भी चुटकी लेते रहते हैं। जिसे लेकर सीएम ने कहा कि वे कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी से मुलाकात कर सकते हैं। उनसे सीधे ही सवाल कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…