लुधियाना। पंजाब के लुधियान में शनिवार सुबह बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे 3 लुटेरों ने मुथूट फाइनेंस के दफ्तर लूटने की कोशिश की गई।

इस घटना के दौरान एक लुटेरा मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि 2 लुटेरे फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 10 बजे 3 लुटेरे मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में आए और मैनेजर को गोली मार दी।
यूनियन बैंक के गार्ड पर भी फायरिंग
मुथूट फाइनेंस के साथ ही यूनियन बैंक है, जिसके गार्ड ने भी लुटेरों पर गोली चलाई। इस दौरान एक लुटेरे को मौके पर काबू कर लिया गया, जब कि 2 लुटेरे भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…