भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अब राजेश चौहान कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने प्रोफेशनल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली है।

प्रोफेशनल कांग्रेस की ईस्ट जोन कोर्डिनेटर सुश्री ज़रिता लेफ्टलोंग ने चौहान को पार्टी का गमछा पहनाया। प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दामाद क्षितिज चंद्राकर ने चौहान को पार्टी में प्रवेश करवाया।
दुर्ग-भिलाई सियासी जानकार राजेश चौहान को वैशाली नगर विधान सभा से चुनाव लड़ने का दावेदार बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजेश चौहान इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले छत्तीसगढ़ के इकलौते क्रिकेटर हैं।
जानें क्या है प्रोफेशनल कांग्रेस
अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विभाग, भारत में समावेशी और प्रगतिशील राजनीति की उन्नति में योगदान करने के लिए आपका मंच है। एआईपीसी के साथ आपका सारा काम सीधे तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…