टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार जेल से बाहर आ गए हैं। इसी के साथ ही शाहरुख खान के बंगले के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai Cruise Drugs Case) में जमानत मिलने के बाद शाहरुख के फैंस आर्यन खान के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

मन्नत के बाहर मौजूद फैंस आर्यन की रिहाई को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। मन्नत के बाहर जश्न का माहौल नजर आ रहा है और फैंस ढोल-नगाड़ों के बीच आर्यन खान के आने और उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आए।
आर्यन को लेने शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि पहुंचे थे। आर्यन अब अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं। मुंबई के स्पेशल NDPS ने अचित कुमार नाम के शख्स को जमानत दे दी है। अचित का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट ने बताया था।
आर्यन खान की घर वापसी ने बॉलीवुड का दिल खुश कर दिया है। बॉलीवुड के सेलेब्स ट्वीट कर अपनी खुशी जता रहे हैं। उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर शाहरुख को बधाई दी है। मन्नत के बाहर शाहरुख के प्रशंसक ढोल नगाड़ों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पहुंचे। लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर के आर्यन की रिहाई का जश्न मनाया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला आर्यन खान की ओर से जमानती बनी हैं। उन्होंने ही कोर्ट में आर्यन की बेल से जुड़े कागजातों पर साइन किए। आर्यन को हाई कोर्ट ने एक लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त बेल दी गई है। वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि आर्यन खान को जूही बचपन से ही जानती हैं और प्रोफेशनली जुड़ी भी हुई हैं। इसके बाद जज ने उन्हें बतौर जमानती स्वीकार कर लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…