रायपुर। राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित मैडबेकर्स बेकरी पास युवक से मारपीट कर घटना वीडियो वायरल करने वाले तीन आरोपियों को मौदहापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में मौदहापारा थाना के जीई रोड स्थित मैडबेकर्स बेकरी पास कुछ लोगों द्वारा एक युवक से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में युवक से मारपीट के बाद उसका वीडियो जारी करने की घटना को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद हरकत में आई मौदहापारा पुलिस प्रार्थी के बताए अनुसार मारपीट करने वालों की पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में जसकरण सिंह, रूपेन्दर सिंह एवं जसप्रीत सिंह शामिल हैं वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…