Maoists giving up red violence from Lone Varratu campaign, so far more than four and a half hundred returned to the mainstream, 14 Naxalites surrendered
लोन वर्राटू अभियान से लाल हिंसा छोड़ रहे माओवादी, अब तक साढ़े चार सौ से अधिक लौटे मुख्यधारा में, 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में चलाए जा रहे लोन वर्रा टू घर वापसी आइए अभियान के तहत अब तक 454 नक्सली समर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके है, इनमें से 117 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। इस अभियान की सफलता दिखने लगा है। इसी कड़ी में विगत दिनों एक इनामी नक्सलियों सहित 14 नक्सलियों ने समर्पण किया।

समर्पण करने वाले नक्सली कुआकोंडा,कटेकल्याण,अरनपुर थाना क्षेत्र के हैं, सभी समर्पित नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी ,मलंगिर एरिया में लंबे समय तक सक्रिय थे। इन नक्सलियो पर सड़क काटने,आइईडी लगाने,बेनर पोस्टर लगाने,पुलिस पार्टी पर हमला करने, स्कूल भवन में तोड़ फोड़ करने जैसे कई अपराध पंजीबद्ध थे। इन सभी ने पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के सामने समर्पण किया।

सन्ना मरकाम (डुमामं एलएस सदस्य) इनाम एक लाख

मिलिशिया सदस्य ने किया समर्पण

  • टोडा मरकाम
  • जोगा
  • रोशन मंडावी
  • अजय ओयाम
  • जोगा ओयामी
  • मंगलू मंडावी
  • सन्नूराम कश्यप
  • कुम्मा राम सोरी
  • सूर्या कुमार कावसी
  • राकेश मरकाम
  • सुखराम यादव
  • मासा सोढ़ी
  • सोनी कुंजाम

इस लिए कर रहे समर्पण

एसपी ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि दंतेवाड़ा पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से नक्सली प्रभावित हो रहे हैं। अब तक 117 इनामी नक्सली समेत कुल 454नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। ये नक्सली माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आ गए हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करना चाहते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर