नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों के आंकड़े बेशक कम हो गए है, लेकिन ये महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। हालांकि, इसके बावजूद लोग लापरवाही दिखाने लगे हैं। अब भी लगातार लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं, मशहूर सितारे भी इससे बच नहीं पा रहे हैं।

कुछ घंटों पहले ही जानकारी मिली है, की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उर्मिला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि वह घर पर क्वारंटीन में हैं। साथ ही उर्मिला ने लोगों को दिवाली सेफ तरह मनाने की सलाह दी।
ट्वीट में दी ये जानकारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीतिक उर्मिला मातोंडकर ने रविवार को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और घर में क्वारंटाइन हैं। उर्मिला ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें।
लोगों से टेस्ट करवाने की अपील
उर्मिला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और घर पर क्वारंटाइन हूं। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं।
कोरोना चपेट में आ चुके ये मशहूर सितारे
उर्मिला ने पिछले साल शिव सेना को ज्वॉइन किया था. वह पहली फिल्म स्टार नहीं हैं, जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा संग कई अन्य स्टार्स इस वायरस की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…