सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में जारी नक्सलियों के आतंक के बीच छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एक लाख के इनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी पिछले कई साल से नक्सल संगठन में सक्रिय थे।

मिली जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली जिले के बडेशेट्टी इलाके में सक्रिय थे। नक्सलियों ने सरेंडर से पहले नक्सल संगठन पर भेदभाव का आरोप लगाया था। इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया।
एएसपी आंजनेय वैष्णव ने कहा कि नक्सल संगठन की भेदभाव से तंग आकर और भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन सभी को शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…