यहां भाजपा के राज्यसभा सांसद का हुआ विरोध, गाड़ी के शीशे भी तोड़े... पुलिस को बचाव में करना पड़ा लाठीचार्ज

टीआरपी डेस्क। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का शुक्रवार को हिसार में भारी विरोध हुआ। वे नारनौंद में विश्वकर्मा समाज की धर्मशाला का शिलान्यास करने पहुंचे थे। जैसे ही किसानों को इसकी भनक लगी तो किसानों में मौके पर पहुंचकर उन को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

जिसके बाद विरोध कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए हैं और कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पुलिस और किसानों के बीच कई बार हल्की झड़प भी हुई । किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थेस लेकिन किसानों की संख्या ज्यादा होते हुए पुलिस उन पर कंट्रोल नहीं कर सकी। 

उग्र किसानों ने सांसद की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। सांसद ने प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।  पुलिस ने इस मामले में कुछ किसानों को हिरासत में लिया है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर