रायपुर: सत्ता में आते ही किसानों के लिए कांग्रेस सरकार कोई न कोई लगातार सौगात दे रही है। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। गोवर्धन पूजा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि चुनाव आते-आते धान का दाम 2800 रुपए मिलेगा। वर्तमान में किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक मिल रहा है, आने वाले साल इससे ज्यादा दाम मिलेगा।

केंद्र एक्साइज ड्यूटी पर बड़ा बयान

इसके साथ ही इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र दाम कम कर वाहवाही लूट रही है। केंद्र एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए तक लाए, एक चुनाव हारने से 5 रुपए कम हुआ है। 5 चुनाव हारने के बाद दाम और कम होगा। महंगाई पर जनता ने केंद्र को सबक सिखाया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर