बिलासपुर। अपहरण के मामले में कैद आरोपी सत्यम दास महंत में सेंट्रल जेल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। गौरतलब है कि आरोपी को आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। मामले में केंद्रीय जेल प्रबन्धन ने सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैदी शनिवार की शाम जेल की गौशाला में काम करने के दौरान मौका देख कर फरार हो गया।
बता दें कैदी को 19 जून 2014 को अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर रायगढ़ जेल में भेजा गया था। रायगढ़ जिला न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 21 फरवरी 2016 को कैदी को रायगढ़ जेल से बिलासपुर सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…