स्पोर्ट्स डेस्क : 2021 T20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का अंतिम मुकाबला नामीबिया के विरुद्ध दुबई में हो रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया है। इस मैच के बाद भारतीय टीम का इस टुर्नामेंट में सफर थम जाएगा। क्योकिं रविवार को हुए अफगानिस्तान – न्यूज़ीलैंड के मैच में हुई अफगानिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने का आखिरी रास्ता भी बंद हो गया है। इसके साथ ही आज नामीबिया के साथ मैच के बाद विराट कोहली फिर कभी अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कप्तानी करते नज़र नहीं आएंगे। इस मैच में भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालाँकि यह मैच अब एक औपचारिकता मात्र रह गया है। क्योकि इसे जीतने के बाद भी भारत T20 वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर ही रहेगा।