New Delhi: Punjab Minister and Congress leader Navjot Singh Sidhu addresses a press conference in New Delhi, on April 20, 2019. (Photo: IANS)

पंजाब : राज्य में कांग्रेस की कलह के बीच प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रदेश मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू के सामने घुटने टेक दिए हैं। पंजाब में अंततः एडवोकेट जनरल (AG) ए.पी.एस. देयोल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इसकी जानकारी राज्यपाल को भेजने के बाद कल पंजाब में नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके साथ ही DGP इकबालप्रीत सहोता का हटना भी अब लगभग तय माना जा रहा है। इसके लिए सरकार को UPSC के पैनल का इंतजार करना होगा। आज हुई कैबिनेट बैठक के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की। इस प्रेस कान्फ्रेंस में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू भी सीएम के साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व भी चन्नी और सिद्धू के बीच वार्ता हुई। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि DGP और AG की विदाई लगभग तय है। सिद्धू ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर