रायपुर। राजधानी में लगातार हो रही वारदातों से परेशान पुलिस ने संदेहास्पद इलाकों में अपनी आमद फिर से बढ़ा दी है। इसी कड़ी में शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित BSUP कॉलोनियों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पहुँच कर सघन जांच की।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, न्यू राजेन्द्र नगर व अन्य पुलिस बलों के साथ थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी की चेकिंग की गई। इस कार्यवाही के दौरान लगभग 500 मकानों को चेक करने के साथ ही निवासरत व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…