रायपुर। तमाम कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी नहीं रूक पा रही है। इस बीच सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है कि जल्द ही पुलिस विभाग में एक बड़ा फेर बदल हो सकता है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में न तो गांजे की खपत है और न ही पैदावार। इसके बावजूद लगातार प्रदेश से मिल रहे गांजे के खेप ने पुलिस ही नहीं प्रशासन को भी हैरान कर कर रखा है। हाल ही में हुई गृह विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

प्रदेश में हुक्का, शराब और गांजे की तस्करी को लेकर सीएम खफा चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर