रायपुर। जीएसटी चोरी की आशंका में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी राजधानी रायपुर के बजरंगबली एंटरप्राइसेज के झूलेलाल चौक नहरपारा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। कारोबारी पर लाखों रुपए की जीएसटी की चोरी किए जाने की आशंका है।

बती दें कि स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल से सेंट्रल जीएसटी की टीम कई घंटों से पूछताछ कर रही है। कारोबारी के लाखों के जीएसटी चोरी करने की आशंका है। छापेमारी में अभी कई खुलासे हो सकते हैं।
सेंट्रल टीम के 8 सदस्य मौके पर मोैजूद हैं जो दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच हो रही हैं। इधर छापे की खबर से स्टील कारोबारियों में हडंकप मचा हुआ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…