बालाघाट। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सली मारे जा चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
गढ़चिरौली जिले के ग्यारहबत्ती के जंगलों के धनोरा में शनिवार सुबह पुलिस की टीम के तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।


अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘अब तक हमें सूचना मिली है कि 26 नक्सली मारे गए हैं। बताया जाता है कि नक्सलियों से भारी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं। इस एनकाउंटर में सी-60 फोर्स के 4 जवानों के घायल होने की भी खबर हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर