कोरबा : छत्तीसगढ़ के राजनैतिक हस्तियों में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो गई है। इसी कड़ी में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुरुषोत्तम कँवर संक्रमित पाए गए हैं। सर्दी जुकाम की शिकायत होने पर उन्होंने कोरोना जाँच करवाई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गयी। संक्रमित पाए जाने के बाद विधायक पुरुषोत्तम कँवर के स्वास्थ्य में गिरावट आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स रायपुर में भर्ती किया गया है।
सीएम के साथ कार्यक्रम में हुए थे शामिल
गौर करने वाली बात यह है कि संक्रमित पाए जाने से कुछ दिन पहले ही कटघोरा विधायक खरसिया में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम से लौटने के बाद ही विधायक को सर्दी जुकाम की शिकायत हुई थी। ऐसे में कोरोना के प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचने की संभावनाएँ हैं।
फिलहाल स्वास्थ्य में है सुधार
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल विधायक पुरुषोत्तम कँवर के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिला है, और वे किसी भी खतरे में नहीं हैं। राहत की बात यह भी है कि विधायक के परिवार वालों और करीबियों की भी कोरोना जाँच की गई पर उनमें से विधायक के ड्राईवक के अलावा कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।