भोपाल : भोपाल के रेल्वे स्टेशन से एक रेल हादसे की खबर सामने आई है। भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 की यह घटना बताई जा रही है जिसमें एक ट्रेन के इंजन के पहिए पटरी से उतर गए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन डिरेलमेंट के बाद से स्टेशन में अफरा तफरी का माहौल था। फिलहाल स्थिति को काबू कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद से रुट पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेल्वे के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल रेलवे कर्मचारी ट्रेन के इंजन को वापस पटरी पर लाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…