रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज सुबह आश्चर्यजनक तौर से घना कोहरा छा जाने से विजिबिलिटी डाउन हो गई। लिहाजा, दिल्ली और मुंबई से रायपुर आ रही एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के चार विमानों को डायवर्ट करना पड़ा।

दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इण्डिया की पहली उडान संख्या 469 को नागपुर डायवर्ट किया गया। उसके बाद इंडिगो के मुंबई-रायपुर जहाज को नागपुर, विस्तारा के उड़ान संख्या 793 दिल्ली-रायपुर को भुवनेश्वर और इंडिगो के दिल्ली-रायपुर जहाज को नागपुर डायवर्ट किया गया।
इन विमानों को किया गया डायवर्ट
दिल्ली से AIC469, मुंबई से IGO5212, बैंगलोर से VT793 और बैंगलोर से दिल्ली IGO405 को डायवर्ट कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…