Chief Minister took a dip in Mahadev Ghat on Kartik Purnima, took a bath on the occasion of Kartik Purnima
मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में लगाई डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किया स्नान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

सीएम ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के बाद ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। सीएम बघेल परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दीपदान किया।

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित अन्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


देखिये video

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर