कोरोना काल से बंद सेवा को रेलवे ने किया दुबारा शुरू, यात्रियों को फिर से मिल सकेगा पका हुआ खाना
कोरोना काल से बंद सेवा को रेलवे ने किया दुबारा शुरू, यात्रियों को फिर से मिल सकेगा पका हुआ खाना

नेशनल डेस्क। देशभर में अब कोरोना वायरस के मामले में कमी आने लगी है। इसी के मद्देनजर देश में अनलॉक की प्रिक्रिया शुरू गई। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अपने यात्रियों की जरूरत को देखते हुए ट्रेन में पके हुए खाने की सुविधा दोबारा शुरू करने का फैसला की है।

बता दें कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को लिखे लेटर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को खाने की सर्विस फिर से शुरू करने के लिए कहा है। बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट खाना भी परोसा जाता रहेगा।

वहीं इंडियन रेलवे ने इस महीने की शुरुआत में ही ट्रेनों का स्पेशल टैग भी खत्म कर दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net