नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। अब से कुछ ही देर में दोनों टीमें इस सीरीज में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगी। टीम इंडिया ने जयपुर और रांची में खेले गए पहले और दूसरे टी20 में जीत दर्ज की थी और सीरीज पर कब्जा कर लिया था।

इन दो खिलाड़ियों में किया बदलाव
ऐसे में आज रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहले ‘क्लीन स्वीप’ पर टीम इंडिया की नजरें होंगी। खास बात ये है कि भारतीय टीम में इस मैच के लिए कुछ बदलाव तय था, जो मैच से पहले भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं- केएल राहुल की जगह इशान किशन और रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड टीम जीत के साथ अपने सफर का अंत करना चाहेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…