रायपुर। आज सीएम बघेल के निवास में आयोजित कैबिनेट बैठक की गई। जिसमे आमजनता को राहत देते हुए राज्य की सरकार ने पेट्रोल के दाम में 1 % VAT और डीजल की दाम में 2 % VAT की कटौती का फैसला लिया है। इसके साथ ही स्कूलों को नियमति रूप से खोलने का निर्णय लिया गया, इस बैठक में कैबिनेट में धान खरीदी को लेकर भी नए खरीदी केंद्र खोलने को भी विचार विमर्श किया जाना था।

जिसके बाद राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों-कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों 67 नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय महानदी भवन स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।
धान खरीदी केन्द्र देखें लिस्ट


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…