नई दिल्ली। रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक लाइट भारत में अगले महीने लॉन्च की जाएगी। रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने कहा कि भारत में दिसंबर में स्पुतनिक लाइट को लॉन्च किया जाएगा।

दिसंबर से भारत में शुरू होगा प्रोडक्शन
भारत में पहले से ही स्पुतनिक-वी वैक्सीन दी जा रही है। इससे पहले बीते दिनों किरिल दिमित्रीव ने बताया था कि भारत में स्पुतनिक का उत्पादन इस साल सितंबर से शुरू किया जाएगा।
भारत में हर साल 30 करोड़ स्पुतनिक डोज बनाने की योजना बन रही है। इस साल दिसंबर अब से स्पुतनिक-वी का प्रोडक्शन शुरू होने से भारत को एक और वैक्सीन अधिक मात्रा में मिलने की उम्मीद है।
सरकार ने दी थी निर्यात की इजाजत
सरकार ने अक्टूबर महीने में घरेलू स्तर पर निर्मित रूस की सिंगल डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के निर्यात की इजाजत दी थी।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय दवा कंपनी हेटेरो बायोफार्मा लिमिटेड को रूस को स्पुतनिक लाइट की 40 लाख डोज निर्यात करने की अनुमति दी गई थी। फिलहाल इस वैक्सीन को अभी भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…