रायपुर : राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने प्रेस वार्ता कर नगरीय निकाय चुनावों की तिथि का घोषणा कर दी है। उन्होंने चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के 15 निकायों में 20 दिसंबर को वोटिंग होगी वहीं मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी। इस साल भी निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से ही होंगे। चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइन एवं सुरक्षा के संबंध में सभी जिलों के एस. प. और जिलाधीशों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि कोरोना की स्थिति सभी जिलों में अलग-अलग है और आयोग ने विस्तारपूर्वक समीक्षा के उपरांत ही निर्वाचन कार्यक्रम तय किया है। इस चुनाव की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
कोरोना संक्रमितों के लिए है यह व्यवस्था
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अगर कोई वोटर कोरोना संक्रमित है तो इसकी जानकारी देनी होगी और उसी के अनुसार केंन्द्र के पीठासीन अधिकारी समय का तय करेंगे और उस समय में पीपीई किट पहनकर कोरेना संक्रमिल वोटर वोट डाल सकेंगे। और अगर चुनाव प्रत्याशी कोरोना संक्रमित है तो उनके लिए भी अलग गाइडलाइन तय किए गए हैं। कोरोना संक्रमित प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से नहीं रोका जाएगा, किन्तु कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उसे क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
नामांकन भरे जाएंगे ऑनलाइन
नामांकन फॉर्म 27 नवंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। नामांकन के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म भरना होगा, इसके बाद उसे प्रिंट करके स्कैन करके अपलोड करना होगा और ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट आर. ओ. के पास जमा करना होगा। इसी दिन 11 जिलों के 17 वार्ड में उपचुनाव भी होने वाले हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…