किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सिलगेर में भी हुई सभा, यहां गोलीकांड के बाद से धरने पर हैं ग्रामीण
किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सिलगेर में भी हुई सभा, यहां गोलीकांड के बाद से धरने पर हैं ग्रामीण

सुकमा। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के सिलगेर में किसानों के दिल्ली में चल रहे आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमे इलाके के हजारों ग्रामीण शामिल हुए।

ग्राम सिलगेर में जिस स्थल पर गोलीकांड में 5 ग्रामीण मारे गए थे, वहां ग्रामीणों का धरना लगातार आज भी जारी है, हालांकि इस आंदोलन को ख़त्म करने को लेकर काफी प्रयास भी हुए मगर ग्रामीणों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखा है।

दिल्ली में किसानो के आंदोलन को लेकर आज देशभर में हुए प्रदर्शन के मौके पर सिलगेर में भी प्रदर्शन हुआ, जिसमे अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज और संजय पराते भी शामिल हुए।दोनों नेताओ ने ग्रामीणों को सम्बोधित भी किया और ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर आसपास के गाँवो के हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर