नई दिल्ली : किसान आंदोलन के तहत किसानों ने 29 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में पहले ही दिन दिल्ली की सीमाओं से संसद भवन तक ट्रैक्टर मार्च करने की घोषणा की थी। आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अपनी बैठक में ट्रैक्टर से संसद मार्च को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार किसानों ने 29 नवंबर को तय ट्रैक्टर से संसद मार्च के कीर्यक्रम के स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बैठक है जारी

संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक अभी भी जारी है। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की 9 सदस्यीय समिति एसएसपी कानून की मांग की रणनीति पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के किसान संगठनों के प्रमुख नेता उपस्थित हैं। यह बैठक सिंधु बॉर्डर पर चल रही है। बैठक के बाद एसएसपी कानून की मांग से संबंधित रोडमैप को लेकर बड़ा फैसला आने की उम्मीद है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर