मरवाही इलाके में फिर पहुंचा 42 हाथियों का दल, ग्रामीण दहशत में
मरवाही इलाके में फिर पहुंचा 42 हाथियों का दल, ग्रामीण दहशत में

पेंड्रा। मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दे दी है। इतनी बड़ी सांख्य में हाथियों के समूह की मोजुदगी से ग्रामीण दहशत में है, तो हाथियों के आसपास के इलाके में मौजूदगी से किसानों को उनके फसल के नुकसान की चिंता सता रही है। हाथियों की आमद के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और हाथियों के हर हरकत पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहे हैं।

कोरिया जिले से पहुंचा है यह दल

मरवाही वन मंडल में पहुंचा हाथियों का ये समूह इससे पहले कोरिया जिले के खड़गवां परिक्षेत्र में था। मरवाही इलाके में देर रात ये समूह मगुरदा इलाके में पहुचा है। हाथियों का दल अभी वन परिक्षेत्र मरवाही बीट गुल्लीडाँड़ कक्ष क्रमांक 1483 गुल्ली डाँड़ परिसर में विश्राम कर रहा है। इन हाथियों के रिहायशी इलाके के पास मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है, तो हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुँच कर हाथियों की निगरानी कर रहे है। कर्मचारी ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक भी रहे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर