ब्रेकिंग: यूरोप से मथुरा घूमने पहुंचा 60 लोगों का ग्रुप, 4 विदेशी मिले पॉजिटिव, पूरी बिल्डिंग कंटेनमेंट जोन घोषित

टीआरपी डेस्क। मथुरा के वृंदावन में लगातार तीसरे दिन रूस से भारत पहुंची एक और विदेशी महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले शनिवार को 1, रविवार को 2 और सोमवार को 1 विदेशी महिला व 1 स्थानीय युवक के पॉजिटिव आने के बाद अब यहां एक्टिव केस 5 हो गए हैं। पॉजिटिव मिलने के बाद रमणरेती इलाके में स्थित बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

15 नवंबर को पहुंचा था विदेशी पर्यटकों का दल

यूरोपीय देशों का 60 सदस्यीय दल वृंदावन घूमने के लिए 15 नवंबर को आया था। इन लोगों को 21 को वापस जाना था लेकिन, कई सदस्य यहां रुक गए। इसके बाद कुछ सदस्य वापस चले गए, जबकि कुछ रह गए। अब इन लोगों ने वापस अपने देश लौटने से पहले एयरपोर्ट पर कोविड रिपोर्ट दिखाने के लिए टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

गोवा में जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में 7 बच्चे जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव

गोवा के एक जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उत्तरी गोवा के जिला कलेक्टर अजीत रॉय ने बताया कि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था। इसके बावजूद संक्रमण के मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों की एक टीम संक्रमित बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर