बालोद : जिले के पीपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र में मची भगदड़ से 17 महिलाओं के घायल होने का मामला गर्माता नज़र आ रहा है। एस क्रम में घटना की जाँच के लिए अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। घटना की जाँच दुर्ग के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल के द्वारा की जाएगी।


बता दें कि धान बेचने के लिए टोकन खरीदने के दौरान धान खरीदी केन्द्र में मची भगदड़ में 17 महिलाएं घायल हो गईं थीं। सरकार ने मामले में तत्परता दिखाते हुए यह निर्णय लिया है। आज कलेक्टर, आईजी, एसपी कांफ्रेंस में सीएस अमिताभ जैन ने बालोद घटना के संदर्भ में अधिकारियों को तलब किया और दुर्ग आईजी ओपी पाल को निर्देशित किया कि वे इस घटना की और वहाँ निर्मित परिस्थियों की जांच करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…