नई दिल्ली/बेंगलूरु। भारत के कर्नाटक के बेंगलूरु शहर में आज ओमिक्रॉन स्ट्रेन से संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन दो यात्रियों के संपर्क में आए पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ओमिक्रॉन संक्रमित दोनों मरीज एक दूसरे से संबंधित नहीं हैं। एक को पूरी तरह से टीका लगाया गया था और दूसरे को आंशिक रूप से टीका लगाया गया था। शीर्ष सरकार के सूत्रों के अनुसार, 66 वर्षीय रोगी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। वहीं, 46 वर्षीय मरीज का यात्रा का कोई इतिहास नहीं रहा है। वह एक हेल्थ वर्कर हैं।
ओमिक्रॉन संक्रमितों में हल्के लक्षण: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ”ओमिक्रॉन से जुड़े सभी मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और दुनिया भर में ऐसे सभी मामलों में अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं देखा गया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उसके उभरते सबूतों का अध्ययन किया जा रहा है।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…