रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक आरोपी को हीरोइन ड्रग के साथ गिरफ़्तार किया है। मामला आमानाका थाना इलाके के CPS स्कूल के नज़दीक का है। उसके कब्जे से हीरोईन के पांच पैकेट बरामद किए गए हैं। 1—1 ग्राम हीरोईन की इन पांच पैकेट की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ड्रग पैडलर कमलेश अरोरा निवासी कबीर नगर अपने साथ हीरोइन ड्रग रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसे घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम ने तलाशी ली। इस दौरान कमलेश की जेब मे पॉलिथीन में लिपटे 5 पैकेट में 1-1 ग्राम हेरोइन ड्रग्स पाया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व मामले की जांच में जुटी है। वही पुलिस पूछताछ में कई और बड़े खुलासे भी होने की संभावना जताई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…