TRP डेस्क : सर्दी का मौसम में कोहरे के कारण आए दिन ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगा रहता है। कोहरे के बीच ट्रेनों को सुरक्षित चलाना बहुत बड़ी चुनौती होती है। इस लिए कोहरे के बीट रेलगाड़ियों को सुरक्षित चलाने के लिए रेलवे ने पहले से ही सुरक्षात्मक कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। जिसके तहत सैकड़ों ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है, साथ ही ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस भी लगाए जा रहे हैं।

कोहरे के बीच रेलगाड़ियों को सुरक्षित और समयबद्ध चलाने के लिए ट्रेन के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाया जा रहा है। ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस की व्यवस्था की जा रही है।

क्या है फॉग सेफ डिवाइस
दरअसल फॉग सेफ डिवाइस एक GPS आधारित उपकरण है जो ट्रेन के लोको पायलट को आगे आने वाले सिग्नलों की जानकारी देता है। जिससे लोको पायलट ट्रेन की गति को कंट्रोल कर सकते हैं। रेलगाड़ियों में फॉग सेफ डिवाइस लगाने के अलावा रेल लाइन पर अतिरिक्त फॉग मैन की भी तैनाती की जा रही है। ये फॉग मैन कोहरे के बीच सिग्नलों पर निगरानी रखते हैं। इसके अलावा पटरियों में दरार पर भी नजर रखी जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…