बिलासपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए खतरे के बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायरिया बेहद खतरनाक हो गया है। यहां 2 और लोगों की डायरिया से मौत हो गई है। 3 दिन के अंदर डायरिया से 4 लोगों की जान जा चुकी है।

शहर में 2 महिलाओं की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन ने तारबाहर और तालापारा इलाके में सर्वे कराया। जांच में डायरिया के 22 नए मरीज मिले हैं और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत है। इनमें से 5 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की सुबह से ही कैंप लगाकर सर्वे किया जा रहा है। इस बीच रविवार की रात तालापारा इलाके में पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक अधेड़ की मौत हो गई। वह उल्टी दस्त से बीमार था और घर में अकेले रहता था। वह यहां फेरी लगाकर कपड़े बेचता था।
सोमवार सुबह तालापारा में ही एक और अधेड़ की उल्टी दस्त से मौत हो गई। उसे बीते बुधवार से उल्टी दस्त हो रहा था और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डायरिया से चौथी मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही निगम के अफसरों की नींद उड़ गई है।
10 मरीजों को पहले कराया गया था भर्ती
शनिवार और रविवार को मिले दो दर्जन से अधिक मरीजों को अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर 10 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया था। टीम ने रविवार को 400 से अधिक घरों में सर्वे किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…