कुन्नूर : तमिलनाडु में कुन्नूर से ऊटी के बीच सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद घटना में बड़ी और दुःखद खबर सामने आ रही है। घटना के दौरान हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लेगों की मौत हो गई है।

इसका अर्थ है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की पत्नी का भी निधन इलाज के दौरान हो गया है। CDS और उनकी पत्नी सहित सभी घायल अधिकारियों को घटना के बाद रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान CDS की पत्नी मधुलिका रावत की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के दौरान हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल मिलिट्री अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर