नई दिल्ली : किसान आंदोलन खत्म करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपू्र्ण बैठक शुरु हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सरकार के साथ किसानों की मांगों को लेकर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से किसानों को पत्र भेजा गया है जिसके अनुसार सरकार MSP पर कमेटी बनाएगी। आंदोलन में किसानें पर दर्ज किए गए सारे मुक़दमे वापस होंगे। पराली जलाने पर मुक़दमे दर्ज नहीं किए जाएंगे।

अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय में चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसान सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में किसान आंदोलन वापसी पर फ़ैसला लिया जा सकता है। किसान फिलहाल MSP पर कानूनी गारंटी, किसानों पर मुकदमों की वापसी और किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने की मांग पर लिखित आश्वासन मांग के साथ आंदोलन आगे बढ़ा रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि बैठक में किसान आंदोलन वापसी पर क्या फैसला आता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर