Chopper Crash: हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बच पाए, गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी
Chopper Crash: हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बच पाए, गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया। हालांकि, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है। वे गंभीर रूप से घायल हैं। 

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए मिला था।