ब्रेकिंग: एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे CDS Bipin Rawat Chopper Crash मामले की जांच; सामने आया गिरते हेलीकॉप्टर का Video, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया संसद में बयान

नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित 13 लोगों की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने आज संसद में अपना बयान दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होंने जोर के धमाके की आवाज सुनी थी। फिर देखा कि हेलीकॉप्टर पेड़ों से टकरा गया था। उसमें सवार लोगों के जलते हुए शव बाहर गिरते दिखे। जनरल रावत को नीलगिरी पहाड़ों में स्थिति डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन पहुंचना था। लेकिन सिर्फ 10 मिनट दूर उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी प्रोटोकाल का पालन करते हुए इसकी जानकारी पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दी। वह बुधवार को बिपिन रावत के घर गए थे। वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई है।

लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा-


सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। वह निगरानी में है और यदि आवश्यक हो, तो उसे सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन से कमांड अस्पताल, बैंगलोर में स्थानांतरित किया जा सकता है।

भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच ( tri-service inquiry) के आदेश दिए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू की। इससे पहले दो मिनट का मौन रखा गया।